क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला: शाहरुख खान के बेटे ने ड्रग्स लेने की बात कबूली, इन 8 लोगों से NCB कर रही हैं पूछताछ

By: Pinki Sun, 03 Oct 2021 12:51:13

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला: शाहरुख खान के बेटे ने ड्रग्स लेने की बात कबूली, इन 8 लोगों से NCB कर रही हैं पूछताछ

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर शनिवार शाम छापा मारकर ड्रग्‍स पार्टी करते 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें 9 पुरुष और 3 लड़कियां शामिल हैं। इस क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में एनसीबी ने मशहूर अभिनेता शाहरुख खाने के बेटे आर्यन को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुपरस्टार के बेटे ने एनसीबी पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात कुबूल कर ली है। उसने यह मान लिया है कि उससे गलती हुई है। उसने एनसीबी अधिकारियों के सामने यह कहा है कि उसने शौकिया तौर पर ड्रग्स का सेवन किया है। वहीं, सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने बेटे की हिरासत को लेकर मशहूर वकील सतीश मानशिन्दे से संपर्क किया है, जिनकी टीम फिलहाल एनसीबी दफ्तर में मौजूद है। हालांकि इस बारे में फिलहाल न तो एनसीबी और न ही शाहरुख खान की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया है।

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में अभिनेता के बेटे ने बताया था कि उसे क्रूज पर केवल VIP गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। उसे इस बात की बिल्‍कुल भी खबर नहीं थी कि क्रूज पर ड्रग्‍स पार्टी होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, आर्यन ने यह भी बताया कि क्रूज पर आने के लिए उनसे किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली गई थी और उन्‍हें पार्टी का केवल चेहरा बनाया गया था। हालांकि इसके बाद एनसीबी अधिकारियों ने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया, जिसमें ड्रग्स चैट्स मिले। सत्रों के मुताबिक, इन चैट्स को लेकर जब सख्ती से सवाल किया गया तो उसने शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली।

उधर, मुंबई एनसीबी के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि मुंबई तट पर रेव पार्टी में छापेमारी के सिलसिले में 8 लोगों, जिनमें आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा शामिल हैं, से पूछताछ की जा रही है।

अधिकारियों की मानें तो गुप्त सूचना के आधार पर कि एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापा मारा और पार्टी कर रहे कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया।

क्या बरामद हुआ

सात घंटे लंबी चली छापेमारी के दौरान एनसीबी अधिकारियों को 4 तरह के ड्रग्स मिले। इनमें MDMA, मेफेड्रोन, कोकीन और हशीश शामिल हैं। हालांकि, अभी भी छानबीन जारी है।

इन लोगों से चल रही है पूछताछ

- आर्यन खान
- नुपुर सारिका
- इस्मीत सिंह
- मोहक जसवाल
- विक्रांत छोकर
- गोमित चोपड़ा
- मुनमुन धमेचा
- अरबाज मर्चेंट

क्रूज पर चल रही इस पार्टी की एंट्री फीस 80 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक बताई जा रही है। इस क्रूज की क्षमता करीब 2 हजार लोगों की है, यहां तकरीबन 600 लोग ही मौजूद थे। इस पार्टी का इन्विटेशन इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर किया गया था, इसके लिए कुछ लोगों को तो आकर्षक किट भेंट कर उसे न्यौता दिया गया था।

ये भी पढ़े :

# फ्रेंड्स के साथ जंगल में जाह्नवी कपूर, सारा अली खान ने शर्ट के बटन खोलकर.., कबीर बेदी की नातिन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा / PHOTOS

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com